शाहाबाद/हरदोई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अवैध मांस कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय के कारण वह अपनी दुकानों पर ना काटकर घरों में जानवरों को काट रहे हैं और खुलेआम बेच रहे हैं।
इतना ही नहीं कुछ बिचौलिए अवैध मांस कारोबारियों से उनके घरों से एक 1 किलो के पैकेट बनवाकर 15 से 20 किलो मांस अपनी मोटरसाइकिल से गांव व मोहल्लों में जाकर सप्लाई करते हैं और मनमानी कीमत वसूलते।
इनसे जानकारी करने पर नाम ना छापने की शर्त पर बताते हैं कि विभाग के बड़े अधिकारी डी ओ साहब का वाहन का ड्राइवर वसूली करके ले जाता है, इसीलिए मांस कारोबारी दुकानों पर ना काटकर घरों में जानवर काटते हैं और वही से बेचते हैं।