हाथरस: आज किसान दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कस्बा सादाबाद स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, यहां एक हवन यज्ञ भी आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल के सादाबाद क्षेत्र के विधायक प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी, दीपू चौधरी, सचिन पचहरा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हित की बात की और उन्हें तरक्की का रास्ता दिखाया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की।
यह भी पढ़ें : बरेली के आंवला में वेल्डिंग कराते समय फटा पेट्रोल टैंकर, दो घायल
Shyam Benegal Death: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन: 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा