बरेली: आंवला में अलीगंज अड्डे पर आईओसी के टैंकर की वेल्डिंग कराते समय बॉडी फट गई। इससे टैंकर फटा तो केबिन भी फट गया। इसमें बैठे ड्राइवर और क्लीनर दूर जाकर गिरे। दोनों आग से झुलस भी गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि टैंकर खाली था। अन्यथा हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।
आंवला में अलीगंज अड्डे पर आईओसी का टैंकर बरेली से पेट्रोल उतार कर वापस आ रहा था। तभी सोमवार को सुबह 9:00 बजे अलीगंज अड्डे पर चालक गणेश उर्फ रवि और क्लीनर ओमपाल ट्रक के कुछ हिस्से में वेल्डिंग कराने के लिए आंवला में अलीगंज अड्डे पर रुके थे। बेल्डिंग कराने के दौरान टैंकर में स्टीम बन गई और तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची।
इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैंकर में लगी आग को बुझाया गया। घटना स्थल पर एसडीएम आंवला एन राम मौके पर पहुंचे और गणेश निवासी सारीपुर और ओमपाल निवासी सैदपुर थाना विथरी चैनपुर के चालक परिचालक दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।