पाली/हरदोई: कस्बे में इस समय गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश महोत्सव देखने के लिए नगर व क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। नगर के मोहल्ला खारा कुआं में गणेश महोत्सव दुर्गा मंदिर पर चल रहा है मंदिर कमेटी की तरफ से दूर दराज के जिले से कलाकारों को बुलाया गया है। वहीं कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां व भजन का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। शाम होते ही काफी संख्या में लोग महोत्सव में पहुंचकर आनंद ले रहे हैं।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बाजपेयी ने बताया नगर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से देख रही है। इसके बावजूद उन्होंने मंदिर कमेटी की तरफ से अपनी टीम को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे आने-जाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष गणेश महोत्सव की भव्यता देने के लिए मंदिर कमेटी ने पूरी तरीके से कोशिश की है।
वहीं नगर के बुजुर्गों की माने इस वर्ष मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने गणेश महोत्सव की भव्यता काफी दी है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने कहा है कि गणेश महोत्सव की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जायेगी।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव