हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर में सहायक अध्यापक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। ग्राम जमुनीपुर निवासी ब्रजकिशोर ने बताया कि उनका 8 वर्षीय पुत्र विनय यादव विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को दोपहर 2:30 बजे छात्र शौचालय से शौच करके वापस क्लास में लौट रहा था, तभी सहायक अध्यापक समर सिंह ने गुस्से में आकर उसे लात, घूसों और डंडे से जमकर पीटा। पीड़ित छात्र की नाक से खून बहने और चेहरे पर उंगलियों के निशान के बाद परिजनों ने थाने पर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को जब छात्र को दिखाया गया, तो उसके चेहरे पर पिटाई के गहरे निशान थे, जो क्रूरता की हदें पार कर चुके थे। विनय के पिता ब्रजकिशोर ने इस घटना की अतरौली थाने में शिकायत की और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, इस मामले की तहरीर शनिवार को दी गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की ओर से देरी की जा रही है, जिससे आरोपित शिक्षक घटना के बाद जुगाड़ लगाने में लगा हुआ है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और जांच की जा रही है। पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर है।