मिर्जापुर: दो माह का रुका वेतन देने के नाम पर 20 हजार रुपया लेते श्रीमौनी स्वामी इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे अपने साथ वाराणसी ले गई। शिकायतकर्ता सतीश कुमार सिंह ने 14 नवम्बर को प्रार्थना-पत्र देकर अपने 2 माह के रूके हुए वेतन के सम्बन्ध में जानकारी दी थी । जिसमें श्रीमौनी स्वामी इण्टर कॉलेज श्रीनिवास धाम के लिपिक अमित कुमार द्वारा वेतन देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने अमित कुमार नामक लिपिक को 20 हजार रुपए नगद लेते हुए गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गई। वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।