हरदोई।बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा मलिहाबाद मार्ग पर मीनाबाजार समीप नशे की हालत मे एक बाईक सवार बाईक से सर के बल नीचे गिर पड़ा। जिससे वह घायल हो गया। आसपास के राहगीरो की सूचना पर 102 एम्बुलेंस यूपी बत्तीश एफ जी गेरह तेतिस लेकर पहुचे ईएमटी सुनील पाल व पायलेट हर्ष घायल मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया। जहा चिकत्सक विनीत वर्मा ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
बताते चले अतरौली थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव निवासी अम्बरपाल पुत्र रामचरन उम्र 25 वर्ष को लोगो ने बुधवार रात 10 बजे कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मीनाबाजार मे रोड किनारे बाईक से सर के बल नीचे घायल पड़े हुए देखा।आसपास के राहगीरो की सूचना पर 102 एम्बुलेंस यूपी बत्तीश एफ जी गेरह तेतिस लेकर पहुचे ईएमटी सुनील पाल व पायलेट हर्ष घायल मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया। जहा चिकत्सक विनीत वर्मा ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।