हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शर्मा गाँव निवासी एक महिला ने पड़ोसियों पर घर में रखे ज़ेवर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है,तहरीर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर जाँच-पड़ताल की।
रामदेवी पत्नी स्व0 गोवर्धन सिंह ने बताया कि 24 फ़रवरी को वह विलालपुर गाँव में एक शादी समारोह में गई थी, उसी रात्रि को गाँव के ही बिपक्षी जगदेव सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह,रामसिंह उर्फ़ रोहित व प्रेम सिंह उर्फ़ मोहित पुत्रगण जगदेव सिंह ने घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे ज़ेवर एक सोने की जंजीर, झुमकी, विछुआ चांदी का,पायल व 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।
उन्होंने बताया कि ज़ब वह वापस आई तो पता चला कि विपक्षियों का मकान पास में ही है, वह घर अक्सर आते-जाते हैं, कभी कभी छत पर भी बैठते हैं। ज़ब उसने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी तो पुलिस के आने पर उक्त विपक्षी भाग गये। वहीं महिला की तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।