Hardoi News: हरदोई शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जहरीले खाद्य पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है।आपको बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की बिलग्राम तहसील व सदर तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने चार्ज संभालते ही पुराने दलालों की तलाश शुरू कर दी। और उन दलालों मैं दीपक ड्राइवर जो स्वयं गाड़ी मालिक है। उसकी गाड़ी से अनुराग सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र में वसूली का कारोबार शुरू कर दिया, और व्यापारियों से पंजीकरण के लिए 2000 से ₹2500 वसूल जा रहे हैं ।
वही लाइसेंस के नाम पर 10 से ₹15000 की वसूली की जा रही है। इसी तरह से बिलग्राम तहसील में भी व्यापारियों से वसूली जारी है। इतना ही नहीं आज दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद भी मल्लावां के भगवंत नगर चौराहा बरगद के पास एक नमकीन बनाने के व्यापारी के यहां समय 4 से 5:00 बजे के बीच अनुराग सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी के होने की सूचना मिलने पर जब हंड्रेड न्यूज़ के हरदोई संवाददाता द्वारा उनके मोबाइल नंबर 9044 515427 पर संपर्क करके जानकारी चाही गई कि आज छुट्टी के दिन भी आप मल्लावां क्षेत्र में है। कितने नमूने आज लिए हैं।
इस बात पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह भड़क गए । और बोले की आप कौन है मुझसे पूछने वाले जिस पर संवाददाता द्वारा फिर पूछा गया कि आपने विभाग में लगी गाड़ी व विभागीय सुपरवाइजर को साथ में क्यों नहीं लिया। आप अपनी निजी गाड़ी से अकेले वसूली कर रहे हैं इतना सुनते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह चिल्लाने लगे और कहने लगे कि आप मुझसे कोई बात नही पूछ सकते।
इसके 1 घंटे बाद संवाददाता के मोबाइल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग के निजी ड्राइवर दीपक जो कि वसूली कराता है , उसका फोन आया और वह कहने लगा कि दादा आपकी इंस्पेक्टर साहब से कोई बात हुई वह हमको साथ ले जाने से मना कर रहे हैं। यह सुनकर मैं उसका फोन काट दिया। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।