हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र में एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हरचंदापुर कलौली निवासी एक युवक ने रास्ते में उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ की और इस दौरान उसका चश्मा भी तोड़ दिया।
किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना की सूचना पर परिजनों ने तत्काल कछौना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।