पाली/हरदोई: कड़ाके की ठण्ड देखते हुए पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने क्षेत्र की गरीब महिलाओं को थाने परिसर पर बुलाकर उन्हें गर्म शाल भेंट कर सम्मानित किया जिससे उन महिलाओं को ठंड से निजात मिल सके। शाल पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन सभी जरूरत मंद गरीब महिलाओं ने प्रभारी निरीक्षक को धन्यवाद देते हुए दिल से दुआएं दीं।
थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय के इस कार्य को देखकर लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की। यहां पर बताना लाजिमी होगा कि थाना प्रभारी निरीक्षक अपने कार्य करने में कड़क दिखाई देते हैं साथ ही कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने में भी आप आगे हाथ बढ़ाकर उसका सहयोग करने में भी पीछे नहीं रहते हैं । प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली को देखकर अन्य पुलिस वाले भी अपने में गर्व महसूस कर रहे हैं।
![]() |
आर्थिक रूप से गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं को प्रभारी निरीक्षक ने गर्म शाल देकर किया सम्मानित |
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस भीषण ठंड में गरीब का सहयोग करना ही सच्ची भगवान के पूजा करने के बराबर है। और उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर पीड़ित व्यक्ति आये तो उसका सम्मान करके उसकी समस्या जानकर हर संभव उसका सहयोग करें। पीड़ित के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।
इस मौके पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक एसआर यादव कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा, कांस्टेबल अमित कुमार , संजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव