हरदोई में एक महिला ने चलती सड़क पर लेटकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर बीच सड़क से हटाया है।
थाना टड़ियावां के गोपालपुर निवासी चांदबाबू की पत्नी नाजिमा ने बताया कि उसने अपनी पुत्री मुशायरा का विवाह 9 साल पहले कोतवाली देहात के अब्दुलपुरवा निवासी शाबिर के साथ किया था। मुशायरा के एक पुत्री व एक पुत्र है।
बीते कई रोज से मुशायरा बीमारी से ग्रसित है, इसके बाद उसको हरदोई के मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां डॉक्टर ने इसका परीक्षण करने के बाद डॉक्टरो ने मुशायरा को टीबी की बीमारी होने की आशंका जताई है। करीब 8 दिन से मुशायरा जिला अस्पताल में भर्ती है।
महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री के ससुराल वाले कोई मदद नही कर रहे हैं। मुशायरा ने ससुरालीजनों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत भी की थी, लेकिन उसमे भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण उसने सुबह मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर लेटकर हंगामा काटा।