पाली/हरदोई: थाना पाली परिसर में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सलीमुद्दीन खान ने लोगों की जन समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना।
इस दौरान आईं 12 शिकायतों में से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों को संबंधित को अग्रेषित कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सलीमुद्दीन खान की अध्यक्षता में पाली थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में उपनिरीक्षक ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना।
समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आयी।सभी शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर गुण दोष के आधार पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक अनिल दुबे ,महिला कांस्टेबल सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव