शाहाबाद/हरदोई। नगर के मोहल्ला चौक में एक ज्वेलर्स की दुकान पर नकली जेवर बेचने गई महिला ने नाक का फूल चोरी कर लिया। दुकानदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कस्बे के मोहल्ला चौक के जेवलर्स सोनू रस्तोगी पुत्र राम भरोसे रस्तोगी ने बताया एक महिला उनकी दुकान पर आई थी वो कान के झाले और चांदी की पायल बेचने के लिए बोली। उसने नाक के फूल दिखाने को कहा। सोनू ने नाक के दस फूल दिखाए तो महिला द्वारा एक फूल चोरी कर लिया गया।
शक होने पर उन्होंने बेचने वाले झाले और पायल को चेक करवाया तो झाले नकली निकले, पायल भी चांदी की न होकर गिलट की निकली। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की। महिला ने अपना नाम गिरिजा देवी उर्फ पूजा पुत्री रामासरे निवासी पूरा बंडा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर बताया।
नकली जेवर बेचने और नाक का फूल चोरी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार, जेल भेजा गया |
महिला आरक्षी ने महिला की तलाशी ली तो एक जोड़ी नकली झाले और एक जोड़ी पायल और नाक का फूल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया सर्राफा व्यवसाई के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर महिला को जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर