हरदोई: जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र में इटौली गोपामाउ मार्ग पर गाँव गद्दी पुरवा स्थित सरकारी दरिया प्लांट के पास बीते बुधवार की रात 10 बजे करीब बेहद दर्दनाक घटना सामने आई हैं, सूचना मिलने पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव गद्दीपुरवा निवासी कश्मीर यादव उम्र 23 वर्ष बुधवार की रात करीब 10 बजे टड़ियावां चौराहा स्थित एक मेडिकल से अपनी दवाई लेकर अपने गांव की तरफ पैदल जा रहे थे इसी बीच सरकारी दरिया प्लांट के पास एक बाइक सवार ने पीछे से उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों व परिजनों की मदद से उनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां पहुंचाया गया।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां पर सड़क दुर्घटना में घायल कश्मीर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं जिला अस्पताल से भी गंभीर हालत देखते हुए घायल को लखनऊ रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- सईद अहमद