हरदोई में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा किया और घायलों का रेस्क्यू किया।
घटना कोतवाली शहर इलाके में बावन रोड पर तत्योरा गांव के पास की है, जहाँ देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के बीचो-बीच पलट गयी, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही मिनट में शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से कार को सीधा कराया।
और अंदर फंसे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है।