शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के अल्लाहपुर तिराहे पर एक आटो वाले को बहलाकर वर्दी पहने एक सिरफिरा उसका मोबाइल लेकर चंपत हो गया। पीड़ित आटो चालक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
शाहाबाद के मोहल्ला उधरनपुर निवासी सतेंद्र पुत्र नंदलाल ने बताया वह शहर में आटो रिक्शा चलाकर अपना परिवार का जीवन यापन करता है।मंगलवार को वह अल्लाहपुर तिराहे पर सवारी का इंतजार कर रहा था। एक वर्दी पहने अज्ञात व्यक्ति जो अपने को कोतवाली में तैनात सिपाही बताकर उसे अपने साथ चौक घासमंडी के निकट ले गया।
वहां उसने कहा वह अपना मोबाइल थाने पर छोड़ आया है। सिरफिरा आटो चालक का मोबाइल लेकर किसी से बात करते हुए गली में चला गया। वापस लौट कर नहीं आया। पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर