हरदोई : आज पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर क्वार्टर गार्ड, बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया।
वहीं उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती के पदों पर लिखित परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस लाइन हरदोई में परीक्षा केंद्रो की निगरानी हेतु बनाये गये सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मियों को सतत निगरानी बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी बघौली व प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सईद अहमद