हरदोई: जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया है कि शैक्षिक सत्र-2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने से लेकर वितरण तक की समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही निर्धारित तिथियों मे पूर्ण की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर से 19 दिसम्बर 2023 तक शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। इसी तरह 22 सितम्बर से 22 दिसम्बर 2023 तक विश्वविद्यालय/एफिलेयेटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक/समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जायेगा। 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जायेेगें।
03 जनवरी 2024 तक छात्र द्वारा त्रृटियों को सुधार करने आदि की कार्यवाही, 25 सितम्बर 2023 से 08 जनवरी 2024 तक हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांक्षित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था मे जमा किया जायेगा, तथा 25 सितम्बर 2023 से 11 जनवरी 2024 तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार शौक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ती कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव