पाली/हरदोई: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होने जा रहे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पाली में भी श्री राम नाम संकीर्तन समिति के तत्वाधान में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री राम नाम संकीर्तन समिति के संस्थापक विश्वमोहन मिश्रा ने बताया कि पांच सौ वर्षों बाद 22 जनवरी को श्री रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं यह सभी सनातनियों के लिये बहुत ही खुशी का क्षण है। इसी दिन पाली में भी श्री राम नाम संकीर्तन समिति द्वारा श्री राम जी की भव्य सोभा यात्रा निकाली जाएगी, यह सोभा यात्रा प्रशासन द्वारा तय किये गये रूट से होकर निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि सोभा यात्रा में दो कुंतल बूंदी प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी है जिसे कस्बे में वितरित किया जायेगा, श्री मिश्र ने पाली व आसपास के सभी सनातनियों से इस सोभा यात्रा में शामिल होने का आह्वाहन किया है।
रिपोर्ट – विमलेश तिवारी