हरदोई : रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हरदोई में जिला कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए सुबह से महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। शासन के निर्देश पर जेल प्रशासन ने उनके लिए बेहतर व्यवस्था करने का दावा किया है। खानपान से लेकर बैठने के उचित इंतजाम किए गए है।
जेल के अंदर पहुंची महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की है। जिसके बाद कैदियों ने अपनी बहनों को उपहार स्वरूप बुरे आचरण के त्याग का वचन और सुरक्षा का संकल्प लिया है। प्रभारी जेल अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि जिला कारागार में सुबह से ही बड़ी संख्या में बहने आ रही है। उनके लिए शासन के निर्देश पर बेहतर इंतजाम किए गए है। जिसमें टेंट लगाकर धूप से बचाव और खानपान में चाय बिस्कुट का इंतजाम किया गया है।
400 बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी है। साथ ही जब तक एक भी बहन रहेगी उसको तब तक राखी बांधने का समय दिया जाएगा। जेल प्रशासन ने इस तरह से व्यवस्था की है कि बहनों को ये महसूस न हो कि भाई उनसे दूर है।