Mirzapur Road Accident: यूपी के मिर्जापुर में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ऑटो में बस ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं छह से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
घटना मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर गैपुरा के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, ऑटो विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से गुजर रहा था, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे, ये सभी लोग प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने के लिए आ रहे थे, उसी दौरान गैपुरा के पास मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही बस ने ऑटो में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : कारगिल दिवस पर UP और MP सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस व सशस्त्र बलों में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का लाभ
हादसे के बाद के चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए। और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के RAU’s IAS कोचिंग सेंटर पहुंची स्वाति मालीवाल का छात्रों ने किया विरोध, बोले- राजनीति नहीं करने देंगे….
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी के साथ हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई।