Lakhimpur-Kheeri: लखीमपुर खीरी में निघासन ढखेरवा स्टेट हाईवे पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें रकेहटी निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की सहायता और एम्बुलेंस के द्वारा निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
एक बाइक चालक अभिषेक रकेहटी से निघासन की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक पर सवार रकेहटी निवासी आदर्श जायसवाल, नितेश गुप्ता सहित तीन युवक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार रकेहटी निवासी रामगोपाल के बड़े लड़के अभिषेक वैश्य की मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार तीनों लड़कों में से आदर्श पुत्र दीपक जायसवाल, नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस सहित कोतवाली निघासन में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।