एटीएम से पांच करोड़ से अधिक धनराशि निकालने के मामले में 3 महिलाएं गिरफ्तार

Saeed Ahmed
1 Min Read

बागपत: बड़ौत और बागपत जिले के 24 एटीएम से 5.26 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें कंपनी के आरोपित कर्मचारी गौरव की पत्नी और मां के अलावा दूसरे कर्मचारी राकी की मां शामिल है।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गौरव की चार माह की बेटी भी मां के साथ ही जेल में गई है।इस मामले में कोई गिरफ्तारी न होने पर सीएमएस कंपनी के अधिकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार से भी मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने फरार चल रहे दोनों कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

Share This Article
Leave a Comment