Hardoi News: प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2024 के अन्तर्गत तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रकिया पूर्ण किये जाने हेतु पूर्व पंजीकृत/नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यार्थियों की रैंक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु इच्छुक पूर्व पंजीकृत/नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट से रैंक प्राप्त कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, अतरौली, पिहानी, बिलग्राम, सवायजपुर, शाहाबाद में 22 सितम्बर 2024 की सांय 05.00 बजे तक जमा करें।