हरदोई: जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह ने शनिवार को शाहाबाद एसडीएम पूनम भास्कर का स्थानांतरण तहसील शाहाबाद से हरदोई मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर करते हुए हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात 2022 की आईएएस दीक्षा जोशी को शाहाबाद तहसील का कार्यभार सौंपा है। नवागत एसडीएम दीक्षा जोशी (आईएएस) ने रविवार को तहसील पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है।
नवागत एसडीएम दीक्षा जोशी के कार्यभार ग्रहण करने से क्षेत्र की जनता को निष्पक्ष न्याय मिलने की एक नई किरण दिखाई दे रही है। नवागत एसडीएम दीक्षा जोशी की गिनती एक ईमानदार अधिकारी के रूप में होती है। आपको बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के बाद तहसील शाहाबाद का चार्ज एसडीएम के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है।
वह एसडीएम के पद पर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाकर जनता का कार्य बेहद ईमानदारी से करेंगी। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने में भरपूर सहयोग करेंगी। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र की जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव