लखीमपुर: लखीमपुर खीरी में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे किया गया और अन्य गणमान्य नागरिक बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाँजलि अर्पित कर इसके साथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब की जीवनी और उनके सामाजिक योगदान पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान रैली भी निकाली गई।
इस मौके पर पूर्व प्रधान रियासत अली उर्फ़ पिंटू सिद्दीकी ने माल्यार्पण कर गांव व क्षेत्रवासियों को बताया कि बाबा साहेब के बताय हुए रास्ते पर चलो और आपस में भाई चारा बना रहे। ओमकार, दीपक, ईकंज, रामनिवास, मोनू, आलम, केशव, आदि, ग्राम पंचायत मूड़ा खुर्द अम्बेडकर पार्क मोलवीगंज में बड़ी धूम धाम से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया गया।