लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एसी जनरथ और शताब्दी बसों के किराए में 20% तक की कटौती की है, 3×2 का अब 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि 2×2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर है.
किराये में कमी:
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एसी जनरथ और शताब्दी बसों के किराए में 20% की कटौती की है।
3×2 जनरथ/शताब्दी बस: 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर किराया होगा.
2×2 जनरथ बस सेवा: अब 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर किराया होगा.