पाली/हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में गुरुवार को कस्बा पाली के नोडल विद्यालय सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में 18 से 25 दिसम्बर तक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूर्व कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश प्रकाश मिश्रा ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात मौजूद शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने स्व0 वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
आपको बता दें कि भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं के मध्य बाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित “एकल काव्य पाठ” प्रतियोगिता, अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता (1000 शब्द सीमा के अंतर्गत) साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज सहित कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज,एवं पंत इण्टर मीडिएट कालेज के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं में विजयी प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज की छात्रा श्रुति बाजपेयी ने प्रथम,कल्याणी बाजपेयी ने द्वितीय एवं पंत इण्टर मीडिएट की छात्रा नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में भारतीय इण्टर कालेज की छात्रा लक्ष्मी बाजपेयी ने प्रथम, एवं पंत इण्टर मीडिएट कालेज की छात्रा नम्रता एवं हम्द बानो ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में भारतीय इण्टर कालेज की छात्रा प्रज्ञा ने प्रथम, रेहान ने द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र अचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने विजयी घोषित सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उक्त विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव