हरदोई: पिहानी में शांतिपूर्वक निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस। सुबह सात बजे मोहल्ला मीरसरांय के इमामबाड़े से जुलूस की शुरूआत हुई। दूसरा जुलूस मोहल्ला खुर्मुली के इमामबाड़े से उठा। परंपरागत रास्ते तय करते हुए दोनों जुलूस सुन्नी मस्जिद सैयदना फारूके आजम के निकट चौराहे पर पहुंचे।
चौहट्टा चौराहे से जुलूस इस्लामगंज, यूसुफ जई, नई बस्ती और कटराबाजार होते हुए सदर जहां रौजा गेट के निकट पहुंचा। इसके बाद जुलूस लोहानी और मुरीदखानी मोहल्लों से होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड से जुलूस आगे के लिए रवाना हुआ।मस्जिद के आसपास बैरीकेडिंग के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी को तैनात किया गया था।
मस्जिद में नमाजे जोहर अदा किए जाते ही जूलूस आगे बढ़ाया गया। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह,एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर,कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी, क्राइम इंस्पेक्टर एख्तियार हुसैन,नायब तहसीलदार मनीष कुमार,संतोष कुशवाहा,गिरिजा शंकर बाजपेई,संजय मिश्रा,आशीष बाजपेई,गोपाल कृष्ण अवस्थी, अरुण अग्निहोत्री ,रमाकांत सक्सेना मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी