हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र मे प्रतापनगर संडीला मार्ग पर बेरुआ मोड़ समीप बेनीगंज के नई बस्ती निवासी 34 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हों गई।जिससे परिवार मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।
बेनीगंज के नई बस्ती निवासी अंशु उर्फ़ गुंजन वैश्य पुत्र विनोद कुमार वैश्य उम्र 34 वर्ष चावल का व्यापार करते थे। और अपने पिता का एलआईसी का काम भी देख लेते थे।24 जुलाई को यह एलआईसी की द ज्वेलस रिजार्ड जयपुर मे हुई बैठक मे शामिल होने के लिए गया हुआ था।
रविवार भोर यह बाइक लेकर संडीला से अपने घर आ रहा था। कि कोथावा संडीला मार्ग पर संडीला कोतवाली क्षेत्र मे बेरुआ मोड़ समीप कुत्ते को बचाने के चक़्कर मे यह बाईक से उछल कर सर के बल जा गिरे। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए।सुबह निकले ग्रामीणो ने घायल पड़े युवक को देख पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दी।
सुचना पर पहुंचे बरगद तिराहा एसआई अनुज ने एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को भिजवाया। जहा पर चिकत्सक मोहित गुप्ता ने युवक को मृत घोषित कर दिया।सुचना पर पहुचे कोथावा चौकी प्रभारी रामा नंद मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।
मृतक तीन भाई बहनो मे सबसे बड़ा था। मृतक अपने पीछे छोटा भाई हिमांशु व छोटी बहन महक व मा गीता पत्नी शिवांगी और दो बेटे विधु और विशु को पीछे छोड़ गया है।
हेलमेट नहीं होने से अंशु की गयी जान
हरदोई।मृतक की पत्नी शिवांगी ने बताया कि पति अंशु जहा कही भी जाते थे। हेलमेट लगाकर जाते थे। लेकिन 24 जुलाई को घर से मीटिंग को जाते वक़्त कई बार हेलमेट लगाकर जाने को कहा लेकिन हेलमेट नहीं ले गए। अगर हेलमेट होता तो शायद गुंजन बच जाते।
बेटे के मौत की सुचना पर फ़फ़क कर रो पड़ी मा व पत्नी
सड़क हादसे मे मौत की सुचना पाकर मृतक की पत्नी शिवांगी व बड़ा लड़का विधू उम्र 11 वर्ष, छोटा लड़का विशू उम्र चार वर्ष व मृतक की मा गीता फ़फ़क कर रो पड़ी।
बेनीगंज कोतवाल संजय यादव ने जन जागरूक के लिए दिया यह सन्देश
सड़क हादसे मे हुई 34 वर्षीय गुंजन की मौत के मामले मे बेनीगंज कोतवाली प्रभारी संजय यादव ने बताया कि आज चावल ब्यापारी अगर हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी।इसलिए हेलमेट पहनना बहुत जरुरी होता है। सभी लोग हेलमेट अवश्य पहने।