UP Board Exam 2024 10th Elementary Hindi Model Paper : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 22 फरवरी यानी गुरुवार को कक्षा 10 का प्रारम्भिक हिन्दी का पेपर है। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं का प्रारम्भिक हिन्दी का मॉडल पेपर दिखाएंगे।
परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं। प्रश्नपत्र दो खण्ड (अ) तथा खण्ड (ब) में विभाजित होगा। प्रश्नपत्र के खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न, जिसमें सही विकल्प का चयन करके O.M.R. शीट पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से काला करना होगा। खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए (01) अंक निर्धारित है। ओ०एम०आर० शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात उसे काटे नहीं तथा इरेजर (Eraser) एवं व्हाइटनर (Whitener) आदि का प्रयोग न करें। प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उसके समक्ष दिए गये होंगे। मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें…