शाहाबाद/हरदोई। नगर पालिका परिषद में संविदा सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत कई लोगों के बेवजह वेतन काटने के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में एसडीम से लिखित रूप से सफाई कर्मियों ने शिकायत की है।
एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर को दिए गए प्रार्थना पत्र में छोटेलाल पुत्र नत्थू एवं अनुराधा पत्नी छोटेलाल ने बताया अप्रैल माह में उसने प्रतिदिन अपनी ड्यूटी की लेकिन जब अंत में उसे वेतन मिला तो उसके वेतन में कटौती कर ली गई।
छोटेलाल और अनुराधा का आरोप है कि ठेका सुपरवाइजर कमलेश, निहाल और संविदा कर्मचारी सुपरवाइजर अनिल ने जबरदस्ती कई सफाई कर्मचारियों का वेतन काट लिया है। बकौल छोटेलाल जब वह अपनी शिकायत लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचा तो वहां उसका प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया।
मजबूर होकर उसने एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर को शिकायती पत्र देकर दोषी कर्मचारियों को दंडित करने और अपना कटौती किया गया वेतन दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर