हरदोई: घर से क्लीनिक पर जाने की बात कहकर निकला फार्मासिस्ट का अपहरण हो गया। फार्मासिस्ट के मोबाइल से बड़े भाई के मोबाइल पर 3 लाख रुपये मांगने का मैसेज आया है। मैसेज देखकर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव अटवारा चकोला के मजरा गुलबहा निवासी विनय कुमार पुत्र रामबाबू ने पुलिस को तहरीर दी है।
तहरीर में उन्होंने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद कुमार (27) फार्मासिस्ट है। वह उन्नाव जनपद के हरदोई उन्नाव बार्डर स्थित गंज मुरादाबाद कस्बे में निजी क्लीनिक चलाता है। रविवार की सुबह वह क्लीनिक पर जाने की बात कहकर गया था। शाम करीब 6 बजकर 19 मिनट पर विनोद के मोबाईल से विनय के मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसमें लिखा था कि विनोद को 4 लोगों ने मिलकर गोली मार दी है। वह गंज मुरादाबाद कस्बे के निवासी हैं।

पीड़ित ने शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर डायल 112 को सुचना दी। रविवार की सुबह फिर से विनोद के मोबाइल से बड़े भाई के मोबाइल पर अलग अलग तीन मैसेज आए, जिसमें मैसेज करने वाले ने लिखा कि तुम्हारे गांव की एक लड़की के भाई ने हमको 3 लाख रुपए में हायर किया है।
मैं चंडीगढ़ से आया शूटर हूं। अब वह पेमेंट देने से मुकर गया है। तुम्हारे भाई की बॉडी मेरे पास है, तुम 3 लाख रुपये दे जाओ और बॉडी ले जाओ। फिर इसके बाद लिखता है कि पैसे का जुगाड़ हो गया। ऐड्रेस शाम को बताऊंगा। 2 घंटे का वक्त है तुम्हारे पास, हमको वापस जाना है। मैसेज पढ़ने के बाद परिजनों के होश उड़ गए।

परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का नहीं लग रहा है। गायब हुए युवक की मोबाइल लोकेशन शाम से अब तक गंज मुरादाबाद के आस पास ही है। वह युवक को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं।
