हरदोई: हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बुधवार को टीम ने कास्मेटिक शॉप, मेगा शॉप, हब, सेंटर और मेडिकल स्टोर में बैन किए गए हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को तलाश किया।
हालांकि इस बीच बैन किया गया कोई प्रोडक्ट टीम के हाथ नहीं लगा, लेकिन दुकानदारों में खलबली ज़रूर मची रही। बताते चलें कि सरकार ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त के आदेश पर बुधवार को भी शहर में छापेमारी की गई।
ड्रग्स इंस्पेक्टर स्वागतिका घोष ने अपनी टीम के साथ शहर के सिनेमा चौराहा,सिनेमा रोड,कचहरी रोड के अलावा और भी कई ठिकानों पर कास्मेटिक शॉप, कास्मेटिक हब, कास्मेटिक सेंटर,मेगा शॉप और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की छापेमारी की जाती रहेगी। सरकार की मंशा है कि बैन किए गए हलाल प्रोडक्ट बाज़ार में कहीं भी नहीं दिखाई देने चाहिए,अगर ऐसा हुआ तो उस मेगा शॉप या फिर दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।