पाली (Hardoi News): हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस टीम ने करीब 20.10 बजे एक अभियुक्त सर्वजीत कुशवाहा (21) पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम बैजूपुर थाना पाली को कछेलिया पुरवा से शांतिराम की पिपरमेंट की टंकी से करीब 150 मीटर पहले सड़क के किनारे से एक अदद देशी नाजायज बंदूक 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।

पाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल जयपाल ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की। जिसके संबंध में थाना पाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ धड़ पकड़ लगातार जारी रहेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव