हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद मे 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के सहायतार्थ मोटर्राइज्ड ट्राईसाइकिल एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त तहसील मुख्यालयों पर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के सफल आयोजन हेतु समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर को तहसील परिसर शाहाबाद, 15 अक्टूबर बिलग्राम, 16 अक्टूबर सवायजपुर, 17 अक्टूबर सण्डीला तथा 18 अक्टूबर को तहसील सदर मे प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजित होने वाले दिव्यांग पंजीकरण शिविर मे वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यागंजनो के पंजीकरण हेतु शिविर स्थल पर आये कर्मचारियों के लिए कुर्सी, मेज, कम्प्युटर हेतु विद्युत व्यवस्था तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करायें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर के आयोजन हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार एवं सफल आयोजन हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।