हरदोई. उप जिला मजिस्टेªट सण्डीला ने अवगत कराया है कि विगत 15 अप्रैल 2024 को प्रताप नगर चौराहा के पास सीतापुर डिपो की बस से टकराने जाने से प्रताप नगर चौराहा निवासी मनोज त्रिपाठी के पुत्र शौर्य त्रिपाठी की मृत्यु हो गयी थी और इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।
उन्होने कहा कि उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य या बयान देना चाहता है, तो वह 22 नवम्बर 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज करा सकता है।