हरदोई : अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता अमर अवस्थी के चेम्बर पर हरदोई बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्रवण तिवारी को हाई कोर्ट के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन पर श्रवण तिवारी को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद शाहजहांपुर नियुक्त किए जाने पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने श्रवण तिवारी को माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की सामूहिक कामना महाकाल से की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री अमर अवस्थी, राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ उत्तम सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे, प्रदेश सचिव शिवमोहन शुक्ला, अधिवक्ता गिरीश मिश्रा, अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्रा, संयुक्त अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी, अधिवक्ता पुष्कर वैश्य, अधिवक्ता ऋषि गुप्ता, अधिवक्ता सुरेश सहित तमाम अधिवक्ता पदाधिकारी ने माला पहना कर बधाइयां प्रेषित कीं।