Hardoi News: जिला हरदोई आदर्श नगर पंचायत गोपामाऊ मे बड़ी शान से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पुरखुलूस मौके पर जुलूस में शिरकत करते हुए चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद, सागर मियां दरगाह के सज्जादानशीन मुईज सागरी,कमेटी अध्यक्ष मंजूर सागरी सहित कस्बे के हजारों अकीदतमंदो ने जुलूस में शिरकत की।
हाजी वलीमोहम्मद की ओर से अकीदतमंदों के लिए उनके आवास पर और पुलिस चौकी के पास तबर्रुकात में मीठा बांटा गया और फूल बरसाकर अकीदतमंदों का इस्तकबाल किया गया।
रिपोर्ट: सईद अहमद