हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकािरयों एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों से कि आईटीआई परिसर में होेने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है।
उन्होने बताया है कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आईटीआई परिसर में ब्लाक बावन, टड़ियावां, हरियावां, टोडरपुर, पिहानी, शाहाबाद, भरखनी, हरपालपुर तथा नगर पालिका सदर, नगर पंचायत गोपामऊ, पिहानी, शाहाबाद एवं पाली के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 नवम्बर 2024 आयोजित होग और ब्लाक सुरसा, अहिरोरी, बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, भरावन, कोथावां, सण्डीला, बेहन्दर, कछौना, साण्डी तथा नगर पंचायत बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, कुरसठ, कछौना पतसेनी, साण्डी एवं सण्डीला के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पंजीकृत लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 23 नवम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ एवं ईओ को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की निर्धारित तिथियों में पंजीकृत जोड़ा को आईटीआई परिसर में पहुंचाने के साथ आवश्यक व्यवस्था के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी ड्युटी लगायें और स्वयं उपस्थित रहें।