हरदोई: पाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये मोबाइल शॉप में हुयी लाखों की चोरी का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। चोरी की वारदात में शामिल चार अभियुक्तों को भी पुलिस ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन, चार्जर, टेम्पर्ड, नक़दी, जेवर व बर्तनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुऐ पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि पाली के मुख्य बाजार में स्थित शानू मोबाइल शॉप में चोरों ने नकब लगाकर लाखों के मोबाइल,नक़दी व अन्य सामान चुरा लिया था साथ ही पास में ही एक गुमटी का ताला तोड़कर उसमे रखे बर्तन भी चोरी कर लिए थे। तभी से पाली पुलिस चोरी की घटना की जाँच में जुटी थी, पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फ़ुटेज खँगाल रही थी तभी एक फ़ुटेज में चार संदिग्ध समान के साथ जाते दिखायी दिये।
पुलिस इन चारों संदिग्धों की तलाश में जुट गयी, पुलिस ने एक मुख़बिर की सूचना पर चारों संदिग्धों फुरकान पुत्र सादिर अली, साहिब पुत्र आमिर निवासी मोहल्ला आबिदनगर कस्वा पाली व नाज़िर अली उर्फ राजा पुत्र छोटे शेख़ और फ़रमान पुत्र रफ़ीक निवासी मोहल्ला काज़ी सराय कस्वा पाली को निजामपुर की पुलिया के पास से गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से 51 एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन, 135 टेम्पर्ड, 65 चार्जर, 46 डाटा केवल व गुमटी से चुराये गये वर्तनों के अलावा दो तमंचे व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बीते सितंबर माह में थाना क्षेत्र के ग्राम मालिकापुर में 6 घरों में हुयी चोरी में भी ये सभी शामिल थे जिसमें चांदी की पायल व अन्य सामान चोरी किया था, जिसमें दो जोड़ी पायल भी बरामद हुयी हैं।
सभी शातिर चोरों को चोरी व आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने 24 घण्टे में चोरी का खुलासा करने वाले पाली थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय व उनकी टीम की जमकर प्रसंसा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से घटना का शीघ्र खुलासा करने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
रिपोर्ट- विमलेश तिवारी