शाहाबाद/हरदोई। खनन करके खोदे गए गड्ढों में बच्चों की डूबकर मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की डूबकर हुई मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया था कि शाहाबाद कोतवाली के ग्राम झोथूपुर में सड़क बनाने के लिए खनन की गई मिट्टी से हुए गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने के कारण एक चार वर्षीय बालक की खेलते समय गिरकर डूबने से मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर शाहाबाद तहसीलदार के नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रस्म कर दी लेकिन बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झोथूपुर निवासी सुधाकर का 4 वर्षीय पुत्र विभान खेल रहा था। अचानक खेलते खेलते वह पानी भरे गड्ढे के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर पड़ा जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने जब बच्चे का शव गड्ढे में उतराता देखा तो तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार संतोष और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों को ढाढस बंधाया और सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें झोथूपुर गांव में सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से गड्ढा खोदकर मिट्टी खनन किया गया था। उसके बाद यह गड्ढे ज्यों के त्यों आज भी बने हुए हैं। बरसात का पानी गड्ढों में भर जाने की वजह से मौत का सबब बने हुए हैं। इसी गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने के बाद 4 वर्षीय विभान खेलते खेलते गड्ढे के निकट पहुंच गया और पैर फिसल जाने के कारण गड्ढे में डूब कर उसकी मौत हो गई। लाख शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा मिट्टी खनन कर खोदे गए गड्ढों को बंद नहीं किया जा सका है जिससे डूब कर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर