हरदोई: उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बुधवार को मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत नगर क्षेत्र स्थित विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय जलकारपुरवा, रेलवेगंज-1 व रेलवेगंज-2 एवं संविलियन विद्यालय रेलवेगंज तथा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवेगंज का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। सभी विद्यालयों में एम०डी०एम० रोस्टर के अनुसार बना पाया गया। सभी विद्यालयों में अधिकांश बच्चे बिना स्कूल यूनिफॉर्म के उपस्थित पाये गये जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर प्रधानाध्यापकों द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग सभी बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में बच्चों के स्कूल ड्रेस हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से धनराशि भेजी जा चुकी है।
जिसमें से कुछ अभिभावकों द्वारा बच्चों का ड्रेस बनवा लिया गया है एवं जिन बच्चों का ड्रेस नहीं बना है उनके अभिभावक से सम्पर्क स्थापित कर ड्रेस बनाये जाने हेतु अवगत कराया जा चुका है।
रिपोर्ट – जनार्दन श्रीवास्तव