हरदोई। महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को पुरे जिले में श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में भोर की बेला से श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठे। भक्तों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
श्रद्धालु एक हाथ में गंगाजल तो दूसरे में बेलपत्र, धतूरा सहित पूजा-अर्चना की अन्य सामग्री की थाली लिए मन में भक्ति और श्रद्धा के साथ बम-बम भोले, हर हर महादेव के जयघोष के बीच भगवान महादेव का पूजन करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और जलाभिषेक किया।
शाहाबाद में बाबा टेडेश्वरनाथ मंदिर में भोर की बेला से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई, श्रद्धालु कतार में लगकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे, पूजा अर्चना कर महादेव से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
महाशिवरात्रि के मौके पर कोतवाली पुलिस ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं में भक्ति और उत्साह का अनोखा मेल देखने को मिला।