हरदोई: संडीला कस्बे में चक्कर रोड स्थित एक स्कूल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब मौरंग से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से वहां रखी एक गुमटी पूरी तरह दबकर टूट गई, वहीं पास के प्लॉट में खड़ी एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
गुमटी में सब्जी बेचने वाले दुकानदार चंदू के अनुसार, हादसे में उसकी करीब 20 हजार रुपये की सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई। यह गुमटी ही उसकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा थी।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गुमटी में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर रास्ता साफ कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है