हरदोई। सोमवार को प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को झरोइया गांव मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिश्तेदार घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
टड़ियावां थाने के नारा पुरवा गांव निवासी शैलेंद्र की ससुराल लोधगड़ी में है। सोमवार शाम करीब पांच बजे वह पांच साल के बेटे कार्तिक और ममेरे भाई सुशील को बाइक से लेकर ससुराल जा रहा था। प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर झरोइया गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में चला गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शैलेंद्र और बेटे कार्तिक की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल सुशील को कोथावां सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस चालक की तलाश कर रही है