हरदोई: हरदोई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए। दरअसल आज जनपद हरदोई के गाँधी मैदान में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना एवं ओबीसी व एससी संघ के तत्वाधान में संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मलेन कार्यक्रम अयोजित किया गया था, इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य शिरकत करने पहुंचे थे।
हरदोई के सिनेमा चौराहे पर जब समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला गुजर रहा था, तभी वहां एकत्रित हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और रामचरितमानस का विरोध करते हैं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को रोकने की कोशिश की। हिंदू जागरण मंच की पधाधिकारी रीता सिंह ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और रामचरितमानस का विरोध करते हैं और यही वजह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आगमन पर वह लोग काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।