हरदोई: मल्लावां कस्बे में राघवपुर चौराहे पर एक ऑटो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद ऑटो पलट गया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है। दुर्घटना में 4 पैसेंजर घायल हुए हैं। सीएनजी ऑटो कन्नौज से राघोपुर वापस आ रहा था, वहीं बाइक सवार मल्लावां से मटियामऊ मार्ग जाने के लिए मुड़ रहा था। तभी सामने से आ रहे सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक और सीएनजी ऑटो पलट गया।
वहां मौजूद चौकी इंचार्ज राहुल पांडे पुलिस बल के साथ तैनात थे, हादसा होने पर मौजूद पुलिसकर्मी और कई ग्रामीणों ने पलटे ऑटो को सीधा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों का इलाज सिंह हॉस्पिटल संडीला में जारी है। बताया गया, ऑटो में सवार यात्री फर्रुखाबाद के कमालगंज से बांगरमऊ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जिसमें 13 वर्षीय मयंक पुत्र रामसागर, 4 वर्षीय श्रेयांश पुत्र रामसागर, 35 वर्षीय किरन पत्नी बल्ली सवार थे, जिसमें मयंक और श्रेयांश घायल हो गए। वहीं बाइक चालक गुड्डू पुत्र निजाम निवासी मटियामऊ घायल हुए हैं।