इस दशहरे सोने की चमक तो बरकरार रही, लेकिन खरीदारों की जेब पर इसका असर साफ दिखा. रिकॉर्ड दामों के चलते सोने की मांग 25 फीसदी घट गई, जबकि सिक्कों और बार में निवेश तेजी से बढ़ा.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस बार दशहरे पर देशभर में सोने की बिक्री 24 टन से घटकर 18 टन रह गई. पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 25 फीसदी की गिरावट है. इसकी बड़ी वजह रही रिकॉर्ड कीमतें. इस बार सोना 1.16 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जबकि पिछले साल यही कीमत 78,000 रुपये थी.
हालांकि अब कंज्यूमर्स ने सोना खरीदना शुरु कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि कीमतें जल्द ही इस स्तर से नीचे नहीं आएंगी. उपभोक्ता आगामी धनतेरस, दिवाली और शादी के मौसम के लिए ऑर्डर दे रहे हैं.